डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
जयपुर में दिसंबर माह में होने वाली आल इंडिया पोस्टल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम का चयन कर लिया गया है। सुंदरनगर के एमएलएसएम कालेज में हुए ट्रायल में टीम की कप्तानी खेम सिंह कौशल को सौंपी गई है। जबकि विद्या सिंह नेगी टीम के उप कप्तान होंगे। एचपीसीए अंपायर अनिल गुलेरिया और कोच दिव्या प्रकाश ने टीम का चयन किया। टीम के अन्य खिलाडिय़ों में अनिल वर्मा, इशान, पवन, अक्षय राणा, रंजीत, कपिल, सुमित, अंकित, योगिंदर,, विवेक और कमल शर्मा शामिल रहेंगे। मुकेश गौतम, सुनील ठाकुर और गुरमीत सिंह को टीम में अतिरिक्त खिलाडिय़ों के रूप में शामिल किया गया है। चयनकर्ता अनिल गुलेरिया और दिव्या प्रकाश ने बताया कि दो दिन चले ट्रायल में प्रदेश भर से आए पोस्टल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को टीम में जगह दी गई है।