
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भाजपा किसान मोर्चा जिला मंडी की बैठक पंडोह में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दलीप की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। बैठक में विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा उपस्थित रहे. बैठक में किसान मोर्चा किस तरह केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पंहुचाने का काम करेगा इस पर चर्चा की गईं।
निहाल चंद शर्मा ने कहा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के हित के बारे में सोचने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है तब से किसानों के हित मे अनेको कल्याणकारी योजनायों को चलाने का काम कर रहे है।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दलीप ने कहा कि आने वाले समय मे नमो कबड्डी मैच करवाए जाएंगे।

बैठक में जिला भाजपा महामंत्री संजय ठाकुर, अभिनव गुलेरिया प्रदेश सोशल मीडिया सह सयोजक, सचिव भगीरथ घरवाल, जिला महामंत्री जोधबीर, नवीन गुलेरिया, सिराज मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, अमर सिंह सहित कौल सिंह उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
