
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर (संजीव कुमार) – मंडी जिला के गोहर उपमंडल के गणई चौक के साथ लगते नाले में अचानक आई बाढ़ ने एक जीप को अपने आगोश में ले ही लिया अगर समय रहते स्थानीय लोगों ने जीप को नहीं देखा होता एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। जानकारी देते हुए जीप चालक ने बताया कि वह थुनाग से सब्जी की गाड़ी लेकर सब्जी मंडी चैलचौक आया था। सब्जी मंडी में गाड़ी अनलोड करने के बाद देर रात करीब 11:30 बजे वह अपने दोस्त के कमरे में सोने जा रहा था रास्ते मे खरखन नाला पड़ता है उसे क्रॉस करके दोस्त के कमरे में पहुंच गया। लेकिन मौसम खराब होते ही अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई चालक ने जीप को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने के लिए नाले को क्रॉस करने की जहमत उठाई, जैसे ही चालक अपने साथी के साथ जीप लेकर नाले को पार कर ही रहा था कि अचानक हुई बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ गया और देखते ही देखते गाड़ी बीच नाले में फंस गई। गाड़ी में दो युवक सवार थे स्थिति इतनी भयानक हुई कि जीप में सवार दोनों को जीप के बोनेट पर चढ़ना पड़ा व शोर मचाया। जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत जीप सवार दोनों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया और नाले में उतर गए। मौके पर जेसीबी मशीन को घटनास्थल पर बुलाया व कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों व जीप को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जीप चालक ने तुरंत मिली मदद के लिए सभी का आभार जताया। स्थानीय लोगों ने यदि समय रहते जेसीबी मशीन को नही बुलाया होता तो एक बड़ी घटना पेश आ सकती थी।
वही, हैरानी की बात है कि गाड़ी बीच नाले में अटकी रही और गोहर प्रशासन को घटना की भनक भी नही लगी लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया।


Author: Daily Himachal News
