डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के तहत झण्डूता उपमंडल क्षेत्र के घण्डीर के प्रदीप कुमार पुत्र रणजीत सिंह घर से अपना ट्रक लेकर लुधियाना गया था। इस इस दौरान प्रदीप कुमार को ट्रक में ही दिल का दौरा पड़ा और ट्रक में ही मौत हो गई। ट्रक चलाते समय जैसे ही प्रदीप को अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं लगा तो उसने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि प्रदीप अभी मात्र 45 वर्ष के थे जो अपने पीछे अपनी पत्नी एक छोटा बेटा और बूढ़े मां-बाप को छोड़ गया हैं। अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर आ गई है। पोस्टमार्टम के बाद उनके मृत शरीर को उनके पैतृक गांव घण्डीर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,080