डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
सराज के डेंट पर दिए ब्यान पर भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जंवाल नें पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे सराज की चिंता छोड़ रामपुर के डेंट की चिंता करे। उन्हें रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं व कंगना रनौत द्वारा बड़ा डेंट डाला जाएगा। राकेश जंवाल ने विक्रमादित्य सिंह से सवाल करते हुए कहा कि आप मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कौन सी योजनाओं को लेकर आएं हैं। आज वही मंडी से चुनाव के समय प्रचार कर रहें हैं कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लेकर आएंगे। आज बड़ी- बड़ी बातें विक्रमादित्य कर रहे हैं मंडी कारपोरेशन को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। लेकिन आप भी अध्ययन कर के आएं, क्या आपको यह जानकारी है की स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट भारत सरकार ने तय किया है कि जून महीने तक पूरे देश में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कंप्लीट कर लिए जाएंगे और आप कह रहे हैं कि में मंडी को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। केंद्र में मोदी की सरकार बनने जा रही है। हर चैनल, हर सर्वे बता रहा है। देश की जनता का मूड है कि केंद्र में सरकार भाजपा की बनेगी। आप मंडी से सांसद बनकर केंद्र में क्या करेंगे? तीन बार आपकी माताजी अभी तक सांसद हैं उन्होंने क्या किया है।
….
विधायक राकेश जंवाल ने कहा की विक्रमादित्य की जानकारी को दरुस्त करवाना चाहता हु कि आज तक प्रदेश में सड़को के वही कार्य हो पाए हैं जो केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिमाचल के लिए दिया गया है। आज उन्ही कार्यों का लाभ लेकर अपने लिए वोट मांगने का कार्य विक्रमादित्य न करें। जंवाल नें कहा की आज मंत्री जी कहते हैं कि हमारे ही टैक्स का पैसा हमको आ रहा है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि आप हिमाचल प्रदेश में जो विकास हिमाचल की सरकार कर रही है, क्या आप अपनी जेब से कर रहे हैं या अपने घर से कर रहें हैं। उन्होंने कहा यह जनता का पैसा है फिर वो चाहे प्रदेश सरकार हो, चाहे केंद्र सरकार हो, केंद्र से जो मदद आ रही है उसकी चर्चा करने में उन्हें क्या गुरेज है। आप हिमाचल में विधायक हैं, आप सरकार में मंत्री हैं। आप उस बात को जनता के बीच में रखें कि 16 महीने की अपनी उन उपलब्धियों को जनता के बीच रखें जिस के दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। विधायक राकेश जंवाल ने कहा मुझे लगता है कि कांग्रेस के प्रत्याशी जो अपना आपा खो गए हैं और जिस प्रकार से वह शब्दों का चयन कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ ब्यान दे रहे हैं उससे साफ जाहिर हैं कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जनता का ध्यान बांटने का प्रयास कर रहे हैं।