डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेने के लिए मांडव्य कला मंच मंडी का 16 सदस्यीय कलाकारों का दल आयोजन स्थल राज्यस्थान के कोटा पहुंच गया है। इस मौके पर मांडव्य कला मंच मंडी के दल का कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा द्वारा स्वागत किया गया। दल के कोटा पहुंचने पर हिमाचली कलाकारों का मशहूर फिल्म डायरेक्टर एवं एक्टर एसपी निम्बावत और फिल्म लाइन प्रोड्यूसर भागचन्द खींची द्वारा व्यक्तिगत तौर स्वागत किया गया। मांडव्य कला मंच मंडी के दल का नेतृत्व संस्कृति कर्मी एवं मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया कर रहे हैं। बता दें कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनजेडसीसी के माध्यम से राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 5 सितंबर को राज्यस्थान के कोटा के दशहरा मैदान में किया जा रहा है। कार्यक्रम की गरिमा एवं शोभा बढ़ाने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शिरकत करने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के मांडव्य कला मंच के 16 लोक कलाकार भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में मंच के कलाकार दूसरे राज्यों के कलाकारों के साथ प्रदेश का का प्रतिनिधित्व करते हुए मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी प्रस्तुत करेंगे।