
कुल्लू, 01 अगस्त : गत शनिवार रात पुलिस थाना कुल्लू की टीम गश्त पर मौजूद थी उसी समय मुख्य डाकघर ढालपुर कुल्लू में एक व्यक्ति चोरी करने के प्रयास से प्रवेश हुआ. उसी समय पुलिस टीम ने डाकघर में दबिश देकर 66 वर्षीय परमदेव ठाकुर पुत्र स्व. कले राम ठाकुर निवासी गांव जरड भुट्ठी डाकघर शमशी तहसील भुंतर जिला कुल्लू को पुलिस ने पकड़ हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार कुल्लू के मुख्य डाकघर में व्यक्ति चोरी करने का प्रयास कर रहा था. आरोपी परमदेव ने कैश चैस्ट तोड़ दिया था जिसमें 65 लाख रुपये की नकदी रखी हुई थी. लेकिन पुलिस टीम ने होशियारी दिखाते हुए आरोपी कों गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

उधर, एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि व्यक्ति डाकघर में चोरी करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने कहां की आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
