बर्मिंघम, 01 अगस्त : राष्ट्रमंडल खेल 2022 में वेटलिफ्टर अचिंता शुली ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. अचिंता शुली से पहले मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 किलो वजन उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 170 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर लिया। अचिंता शुली ने 73 किलो भार वर्ग में कुल 313 किलो का वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया।
पहली बार लिया राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा :
20 वर्ष के अचिंता शुली ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया। अजिंचा भारतीय वेटलिफ्टरों के दल पदक प्रवल दावेदारों में से एक थे। जिसका जवाब उन्होंने भारत को गोल्ड दिलाने के साथ दिया।
अचिंता शुली द्वारा भारत को तीसरा गोल्ड दिलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।