
मंडी, 31 जुलाई (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बालीचौकी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो उपमंडल बालीचौकी की ग्राम पंचायत थाना शिवा की शिवा खड्ड का है, जिसमें मूसलाधार बारिश होने के कारण जलस्तर बढ़ने से बार-बार लोगों को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। ताजा घटनाक्रम में रविवार देर शाम भी मूसलाधार बारिश के कारण खड्ड में जलस्तर बढ़ने से मौके पर एक जेसीबी मशीन के बकेट में बिठाकर लोगों को सड़क पार करवाई गई। क्षेत्र में आलम यह है कि बारिश होने से सड़क मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलकर अपने घरों को पहुंचना पड़ रहा है। बता दें कि शिवा खड्ड में कुछ दिन पूर्व भी जलस्तर बढ़ने के कारण एक बारात फंस गई थी और दूल्हे को बारात सहित जेसीबी मशीन के सहारे खड्ड से आरपार करवाया गया था। स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर विभाग द्वारा पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार के ढुलमुल रवैया के कारण बीते 2 वर्षों से पुल का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है।

Author: Daily Himachal News
