
मंडी, 31 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ब्यास नदी में पानी और गाद की मात्रा बढ़ने के कारण रविवार देर शाम लारजी बांध से पानी छोड़ने के कारण आगे वाले क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ गया है। इससे मंडी- कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवाडा में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी सड़क पर आ गया है। जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है। इस कारण लोगों की जान को पैदा हुए खतरे के मद्देनजर ट्रैफिक को मंडी व कुल्लू से वाया काढी- कटौला-बजौरा डायवर्ट किया गया है। पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करें व गाड़ी ध्यानपूर्वक चलाए।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 262
