
बर्मिंघम : राष्ट्रमंडल खेलो में भारत के लिए रविवार का दिन कुछ खास रहा. रविवार को भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 67 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में रिकॉर्ड 300 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस दौरान वह चोटिल होने से भी बचे क्योंकि क्लीन एवं जर्क के प्रयास के दौरान दो बार वह काफी दर्द में दिखे. जेरेमी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा वजन उठाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इडिडियोंग पर 10 किग्रा की बड़ी बढ़त बनाई. उन्होंने 136 किग्रा के प्रयास के साथ शुरुआत की थी.

अभी तक भारत ने जीते 5 पदक :
इससे पहले मीराबाई चानू (स्वर्ण), संकेत सरगर (रजत), बिंदियारानी देवी (रजत) और गुरुराज पुजारी (कांस्य) ने पदक जीते है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 237
