
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर गाठित्त स्पेशल टास्कफोर्स ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए हजारों लीटर अवैध शराब बरामद कि है। सहायक आयुक्त अपूर्व चंदेल व अनिल कुमार के नेतृत्व में आबकारी सुंदरनगर इकाई की टीम में शामिल एएसटीईओ (आबकारी निरीक्षक) दीप शर्मा, वीरेंद्र सिंह, विकास शर्मा, राकेश कुमार ने धनोटू, चैलचौक में 12 चिकन कॉर्नर, चाय स्टालों और ढाबो का निरीक्षण किया। वही, इससे पूर्व टीम ने देवीदढ़ क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 36 हजार मिलीलीटर अवैध शराब (6 हजार मिलीलीटर आईएमएफएल और 30 हजार मिलीलीटर देशी शराब) जब्त की। वही एक अन्य मामले में आबकारी टीम ने महादेव धनोटू क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 7950 मिलीलीटर अवैध शराब जब्त की।
जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त अपूर्व चंदेल ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध शराब की जांच के लिए मनोज डोगरा उपायुक्त राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क, जिला मंडी द्वारा विशेष कार्य बल का गठन किया गया है और अवैध कार्य करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Daily Himachal News

About The Author
Post Views: 925
