
सुंदरनगर : मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत धनोटू क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा पेश आया. जिसमें बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है एक घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही सूचना मिलते ही धनोटु पुलिस थाना की टीम नें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर में दो युवक घायल हो गए हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 639
