Mandi News – मोदी सरकार का बजट हर वर्ग के लिए फायदेमंद, देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : राकेश जंवाल 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में रविवार को मंडी जिला के सुंदरनगर के महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक एवं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जंवाल के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया और जनता को बजट में किए गए ऐतिहासिक प्रावधानों की जानकारी दी। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा। यह बजट किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और मध्यम वर्ग सहित समाज के हर तबके को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स में छूट दी है, जिससे मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी।

राकेश जंवाल ने कहा की किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने का जो निर्णय लिया गया है, वह कृषि क्षेत्र को मजबूती देगा और किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करेगा। इससे किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा, जिससे वे आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, इस बजट में कृषि, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल इंडिया को विशेष प्राथमिकता दी गई है, जिससे देश तेजी से आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस बजट की सराहना की और कहा कि यह बजट जनता के हित में बनाया गया है, जिससे हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!