Mandi News – ये जनता जनार्दन का बजट, जनता ने ही सराहे केंद्र के निर्णय : निहाल चंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : केंद्रीय बजट को मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने जनता जनार्दन का बताकर प्रशंसा की है। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। उन्होंने किसान हितकारी बजट के लिए पीएम मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने मध्य वर्गीय परिवारों का जीवन सरल कर दिया है। केंद्र सरकार ने जहां इस बजट के माध्यम से किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है वहीं कम सैलरी वाले लाखों कर्मचारियो को बड़ी सौगात मिली है। निहाल चंद शर्मा ने कहा कि नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख की आय पर अब कोई टैक्स देय नहीं होगा। ऐसा आज से पहले किसी बजट में कोई प्रावधान नहीं हुआ था। इस बजट की जितनी प्रशंशा की जाए वो कम है। केंद्रीय बजट 2025 में की गई ये घोषणाएं मिडिल क्लास परिवारों के जीवन को सरल बनाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लिए भी कई सौगातें मिली हैं जिसका हम स्वागत करते हैं। विपक्ष बढ़िया बजट देख केवल विरोध के लिए विरोध कर रहा है। इनके पास कुछ कहने के लिए नहीं हैं। मध्य वर्गीय लोग आज बहुत ज्यादा खुश हैं और ये खुशी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत इरादों के कारण संभव हुई है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!