
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : जिला मंडी की जरल कालोनी पंडोह के 6 युवकों को चिट्टे और चरस के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद यहां दिनों दिन बढ़ रहे चिट्टे के प्रचलन के विरोध में स्थानीय लोगों ने एक रैली निकाली और अभिभावकों से सजग रहने की अपील की। इस रैली में 50 से अधिक लोगों और युवाओं ने भाग लिया। यह रैली पंडोह, अप्पर पंडोह, जरल कालोनी और स्योगी से होकर गुजरी। स्थानीय निवासी सौरभ गुलेरिया, देवेंद्र ठाकुर, विक्रांत सैनी, विजय शर्मा, ग्राम पंचायत पंडोह के उपप्रधान पवन कुमार और छोटी काशी चिट्टा मुक्त अभियान के संयोजक अंकुश मोहन ने कहा कि पंडोह और इसके आसपास के इलाकों में दिनों दिन चिट्टे का प्रचलन काफी बढ़ता जा रहा है जोकि चिंता का विषय है। पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि बाहरी राज्यों से यहां आकर रह रहे कुछ लोग चिट्टे की सप्लाई करके युवाओं को इसकी चपेट में ला रहे हैं। आए दिन कई युवा इस नशे के कारण मौत के आगोश में समा रहे हैं। जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है वे ही इसकी पीड़ा समझ सकते हैं। भविष्य में और कोई परिवार अपने बच्चों को इस नशे के कारण न खोए, इसके लिए अभी से ही सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इन्होंने अभिभावकों से भी सजग रहने की अपील की है।
इनका कहना है कि यदि अभिभावक अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें तो भी इसकी रोकथाम की जा सकती है। इन्होंने चेताया कि अगर यह प्रचलन ऐसे ही बढ़ता रहा तो फिर आने वाले दिनों में बहुत से युवा इसकी चपेट में होंगे और उन्हें इससे बाहर निकालना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में सभी को जागरूकता का परिचय देते हुए इसके खिलाफ मुहीम चलाने की जरूरत है। इन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं से इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आहवान भी किया।


Author: Daily Himachal News
