
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर बीती देर रात मंडी जिला के पुलघराट में एक ढाबा संचालक पर आरोपियों द्वारा गोली दागने की घटना सामने आई है। इससे आरोपियों ने ढाबा संचालक गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल व्यक्ति का इलाज श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है। पुलिस थाना सदर ने मामले में शिकायतकर्ता प्रदीप गुलेरिया पुत्र गोविंद सिंह गांव दयाड़ी डाकघर टिल्ली तहसील सदर जिला मंडी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मंडी के पुलघराट में ढाबा संचालक का कार्य करता है और बीती देर रात जब शिकायतकर्ता अपने ढाबा में मौजूद था तो इस दौरान ढाबा पर पंजाब के रहने प्रतीत होने वाले दो युवक आए। युवकों ने ढाबा संचालक को तीन लोगों के लिए खाना पैक करने के लिए ऑर्डर दिया। इस शिकायतकर्ता प्रदीप गुलेरिया खाना पैक करने के लिए रसोईघर में चले गए। लेकिन जब वह रसोईघर से बाहर ढाबे के काउंटर के पास आया तो देखा कि युवकों ने ढाबे के गल्ले से लगभग 5-6 हजार रुपए निकाल लिए थे। इसी दौरान ढाबे पर आए दो युवकों में से एक युवक ने अचानक से पिस्टल निकाल कर शिकायतकर्ता पर फायर कर दिया। इससे शिकायतकर्ता प्रदीप गुलेरिया के बाएं गाल पर गोली लग गई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने ढाबे में लगी एलईडी भी अपने साथ लेकर मौके से फरार हो गए। इसके उपरांत घायल को जोनल अस्पताल मंडी प्रारंभिक उपचार के लिए लाया गया। इसके उपरांत घायल की गंभीर हालत को देखते हुए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है। जहां घायल प्रदीप गुलेरिया का इलाज जारी है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चेक किया गया है।


Author: Daily Himachal News
