डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : जिला मंडी के सेगली खेल मैदान में जारी सम्मान एंड सलाम क्रिकेट लीग में संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर ने अपना पहला मुकाबला 29 रनों से जीत लिया है। व्यापार संगठन सुंदरनगर की टीम ने बिलेज़र लीजेंड को 29 रनों से मात देकर लीग के अगले मैच में प्रवेश कर किया है। शुक्रवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के कप्तान गोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और विरोधी टीम को 108 रन का लक्ष्य दिया. जिसमें अनिल ने 21 और मनीष ने अपनी टीम के लिए 34 रनों का अहम योगदान दिया। वही, बल्लेबाजी करने उतरी बिलेज़र लीजेंड्स की टीम 78 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। व्यापार संगठन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेश ने 3, सोमू सैम ने 3 और दिलीप ने 2 विकेट झटके। जानकारी देते हुए संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के प्रधान सुरेश कौशल ने बताया कि टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया है और जीत हासिल कर लीग के अगले मैच मे प्रवेश कर लिया है। उन्होंने व्यापार संगठन की टीम को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।