
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – डीएवी पब्लिक स्कूल नेरचौक (डडौर) में पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर अधिकारी रजनीश चौधरी उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय में मौजूद बच्चों को दीपावली का त्योहार हम पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाएं और पटाखों का कम से कम प्रयोग करें ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कक्षा 3 से 12वीं के विद्यार्थियों ने पर्यावरण से संबंधित चित्र बनाने की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर अधिकारी रजनीश चौधरी ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया की वे अपने चारों ओर की प्रकृति की सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम करें। प्रतियोगिता बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस अवसर पर बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया और बताया कि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए किन तरीकों को अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को यह समझाने का प्रयास किया कि छोटे-छोटे कदम भी पर्यावरण की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

Author: Daily Himachal News
