Search
Close this search box.

Dhanteras 2024 : सोना-चांदी नहीं खरीद सकते तो, खरीदें ये 6 चीजें, मिलेगा लक्ष्मी का आशीर्वाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – डेस्क : धनतेरस के दिन को खरीदारी का सबसे अच्छा दिन माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी या महंगी धातुएं खरीदना शुभ माना जाता है. इन दिनों सोने की कीमत 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक चल रही है. वैसे भी सोना हमेशा से सबसे कीमती धातु रहा है ऐसे में सोना-चांदी खरीदना सबके बस की बात नहीं होती है. ऐसे में अगर आपका बजट नहीं है तो धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ होता है ?

धनतेरस पर खरीदें ये चीजें –

कुल्लू के आचार्य दिनेश कुमार के मुताबिक सोना-चांदी खरीदना शुभ जरूर माना जाता है लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर कोई सोना-चांदी ही खरीदे. हर किसी से सामने आर्थिक और अन्य दिक्कतें भी होती हैं. वहीं त्योहार के सीजन और खासकर धनतेरस के दिन खरीदारी शुभ मानी जाती है. ऐसे में अगर कोई सोना-चांदी नहीं खरीद पाता तो उसके लिए भी उपाय है.

गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा –

धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरुआत हो जाती है और दिवाली पर होने वाली लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए मूर्तियां भी धनतेरस के दिन खरीदी जाती हैं. धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना सबसे शुभ माना जाता है।

पीतल के बर्तन –

धनतेरस पर बरतन भी खरीदे जाते हैं लेकिन ध्यान रहे कि पीतल के बर्तन शुभ माने जाते हैं. जबकि कई लोग एल्यूमिनियम या कांच के बर्तन खरीदते हैं, धनतेरस के दिन ये ना खरीदकर पीतल के बर्तन खरीदें।

सूखा धनिया –

धनतेरस पर सूखा धनिया भी खरीद सकते हैं. इसे माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. साथ ही भगवान धन्वंतरि के चरणों में भी धनिया चढ़ाना चाहिए. आचार्य दिनेश कुमार के मुताबिक ऐसा करने से कोई बीमारी नहीं सताती है और माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

नई झाड़ू –

धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. धनतेरस पर नई झाड़ू की पूजा की जाती है. नई झाड़ू को किसी मंदिर या फिर सफाईकर्मी को दान भी कर सकते हैं.ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और दरिद्रता खत्म होती है।

हल्दी की गांठ –

हल्दी को हर लिहाज से अच्छा माना जाता है, फिर चाहे इसके हेल्थ बेनिफिट हों या भी शुभ कार्यों में इसका इस्तेमाल. इस दिन हल्दी की गांठ खरीदना भी शुभ माना जाता है. हल्दी की गांठ को साफ कपड़े में रखकर स्थापित करने के बाद इसकी पूजा करें. इससे जीवन में समृद्धि आएगी।

पीली कौड़ियां –

आचार्य दिनेश कुमार के मुताबिक इस दिन पीली कौड़ियां खरीदकर उनके सामने 13 दीपक जलाने चाहिए. दीये में कौड़ी रखकर जलाने के बाद इन्हें जमीन में गाड़ देने से धन में बढ़ोतरी होती है।

दान करने से भी होंगी लक्ष्मी प्रसन्न –

आचार्य दिनेश कुमार के मुताबिक धनतेरस पर दान का भी महत्व है. इस दिन चावल, चीनी, सफेद कपड़ा या सफेद वस्तुएं, खीर आदि का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और ऐसा दान करने वाले के जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती. धनतेरस के दिन कोई आपसे कुछ मांगे तो उसे खाली हाथ ना भेजें. इस दिन का दान आपके बिगड़े काम बना सकता है।

न्यूज़ सोर्स : ईटीवी भारत

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!