
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : राजकीय महाविद्यालय डैहर में आगामी 30 अगस्त 2025 को अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज परिसर में विशेष आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इस सभा में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सभी अभिभावकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह बैठक सुबह 11:30 बजे महाविद्यालय परिसर में शुरू होगी।
कॉलेज प्रधानाचार्य ने कहा कि अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन छात्रों के हितों और शैक्षणिक वातावरण को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने कहां की अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन से महाविद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय को मजबूत बनाने, छात्रों की समस्याओं के समाधान और शिक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
