
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के चरखड़ी-पांगणा सड़क पर निहरी विकास खंड के तहत उकड़ी गांव के निकट एक कार ढांक में जा गिरने से उसमें सवार 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गये है। सूचना मिलने पर बीएसएल थाना के तहत निहरी पुलिस चौकी का दल मौका पर रवाना हो गया है। जानकारी के अनुसार ठंडापानी निवासी कृष्ण लाल(26) अपनी पत्नी ज्योति(22) के बुआ के घर पर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए प्रेसी पंचायत के उकड़ी गांव को जा रहें थे। कृष्ण लाल के साथ उसकी साली योनिक (25), उसकी 3 साल की बेटी और गीताराम साथ थे। जैसे ही वह विवाह समारोह वाले उकड़ी गांव के निकट पहुंचे तो कृष्ण लाल कार को खुले स्थान पर खड़ा करने लगा। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 25 मीटर नीचे ढांक की ओर गिर गई। हादसे में ज्योति की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी कार सवार घायल हो गये। घायलों को निकटवती स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया निहरी पुलिस चौकी के दल ने मौका पर पहुंच कर हादसे को लेकर जांच शुरु कर दी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
