
डेली हिमाचल न्यूज – मंडी- पंडोह (विशाल वर्मा) : द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मासड़ के मासड़ गांव के केशव ठाकुर का घर जमीन धंसने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। बीती रात को गांव में भारी बारिश हुई और यहां जमीन धंसने के सिलसिला शुरू हो गया। घर पर दरारें आता देख केशव का पूरा परिवार घबरा गया और जैसे तैसे डर के साए में रात गुजारी। सुबह जब देखा तो पाया कि घर के पास वाली जमीन बारिश के कारण धंस गई है और इस कारण घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव वाले भी सूचना मिलने पर केशव के घर आए और मदद शुरू की। ग्रामीणों ने केशव के घर का सारा सामान निकालकर अपने घरों पर सुरक्षित रख लिया है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केशव का बेटा सेना में तैनात है। गांव वालों ने सारे सामान को तो निकाल लिया है लेकिन घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और यह रहने लायक नहीं बचा है। जब आने वाले समय में और बारिश होगी तो यह घर कभी भी ढह सकता है। इन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि केशव ठाकुर को जल्द से जल्द अधिक से अधिक मदद मुहैया करवाई जाए। इन्होंने प्रशासन से राजस्व विभाग की टीम को जल्द मौके पर भेजकर सारे नुकसान का आंकलन करने की गुहार भी लगाई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
