
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : विधानसभा सत्र के दौरान सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर चिंता जताई और कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बद से बदतर होता जा रहा है और जनता बुनियादी इलाज के लिए भी तरस रही है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े-बड़े वादे किए लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई हिमकेयर योजना आज ठप हो चुकी है, जिस पर करीब 365 करोड़ रुपये की देनदारी है। मरीजों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा और डायलिसिस जैसी सुविधाएं बंद हो जाने से गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है। यही नहीं, सहारा योजना भी ठप कर दी गई, जिससे गरीब और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को हर महीने मिलने वाली आर्थिक मदद भी बंद हो गई। विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार बार-बार PET Scan मशीन लगाने की घोषणाएं करती रही, लेकिन आज तक किसी भी मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में यह सुविधा शुरू नहीं हो सकी। इसके विपरीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से AIIMS बिलासपुर में PET Scan सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे प्रदेश के हजारों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।
सुंदरनगर अस्पताल की स्थिति पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि इसे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान घोषित किया गया है, लेकिन सुविधाएं नदारद हैं। 23 डॉक्टरों की स्वीकृति के बावजूद केवल 15 ही कार्यरत हैं। रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचें ठप हैं और गर्भवती महिलाओं को निजी क्लीनिकों में अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। कोविड काल में नियुक्त पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज, वार्ड बॉय और सुरक्षा गार्डों को कांग्रेस सरकार ने हटा दिया, जिसके कारण अस्पतालों में स्टाफ की भारी कमी हो गई है और मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा है। भाजपा शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुंदरनगर में डायलिसिस सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट, फेको तकनीक मशीन और एमसीएच भवन की सौगात दी थी। इसके अलावा कई पीएचसी और सीएचसी खोली गईं तथा दुर्गम क्षेत्रों में अस्पतालों को अपग्रेड किया गया। लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन योजनाओं को आगे बढ़ाने की बजाय रोकने और कमजोर करने का काम किया है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह राजनीति का विषय बना दिया है, जबकि भाजपा ने हमेशा जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से ही संभव हुई हैं।

विधायक ने मांग की कि प्रदेश सरकार तुरंत डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करे, लंबित देनदारियों का भुगतान कर हिमकेयर और सहारा योजना को फिर से चालू करे, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Author: Daily Himachal News
About The Author
