
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से भारी बारिश और ब्यास नदी के उफान के कारण बाधित हो गया है। दवाड़ा के पास हाईवे पर ब्यास नदी का फ्लड आने से सड़क का हिस्सा धंस गया और वहां बड़ा गड्ढा बन गया। इस कारण हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि इस स्थान से आगे का हिस्सा भी बीते रोज से बंद पड़ा है, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और कई वाहन फंसे हुए हैं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन के अनुसार लगातार हो रही बारिश से हाईवे की मरम्मत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि मौसम साफ होने पर विभागीय टीमें सड़क को बहाल करने में जुटी हुई हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगर मौसम साफ रहा तो आज शाम तक हाईवे को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और हाईवे बहाली तक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


Author: Daily Himachal News
About The Author
