Mandi News – ब्यास नदी का जलस्तर और बढ़ा, पंडोह डैम प्रबंधन ने रोका डिसिल्टिंग का कार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी-पंडोह : (विशाल वर्मा) : कुल्लू-मनाली में हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते ब्यास नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पंडोह डैम प्रबंधन को इस संदर्भ में अलर्ट प्राप्त हुआ है जिसके चलते डैम प्रबंधन ने अभी डिसिल्टिंग के कार्य को पूरी तरह से रोक दिया है। यह कार्य अब कल या फिर आने वाले दिनों में किया जाएगा। यह जानकारी बीबीएमबी के अधीक्षण अभियंता ई. अजय पाल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ब्यास नदी के पानी में पहले से ही सिल्ट की मात्रा बहुत ज्यादा आ रही है और पानी की मात्रा में भी ईजाफा हो रहा है। ऐसी स्थिति में जो भी पानी डैम पर आ रहा है उसे सीधे ब्यास नदी में ही छोड़ जा रहा है। अभी 1 लाख क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा रहा है।

अजय पाल सिंह ने बताया कि पंडोह डैम से बग्गी टनल के माध्यम से डैहर पावर हाउस के लिए जो पानी भेजा जाता है उसे भी फिलहाल रोक दिया गया है। पानी में सिल्ट की मात्रा जब पांच हजार से कम होगी तो उसके बाद ही बग्गी टनल के लिए पानी की सप्लाई भेजी जाएगी। इस कारण विद्युत उत्पादन भी बंद कर दिया गया है। अभी पंडोह डैम के पांचों गेट खोल दिए गए हैं और पानी को सीधे ब्यास नदी में ही छोड़ा जा रहा है।

अजय पाल सिंह ने बताया कि पानी को छोड़ने के साथ ही पंडोह और मंडी तक लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा एक वाहन पंडोह डैम से लेकर मंडी तक हाईवे किनारे अनांउसमेंट करते हुए दौड़ाया जा रहा है। वहीं, प्रशासन के साथ भी हर स्थिति की जानकारी को सांझा किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो। लोगों से भी अपील है कि इस समय बयास नदी के किनारे न जाएं।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!