SDM अमर नेगी ने सुंदरनगर वासियों से की बड़ी अपील, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि स्थानीय निवासी उपेंद्र शर्मा पुत्र संतराम, गांव हंदेटी (बीबीएमबी कॉलोनी) ने शिकायत दर्ज करवाई है कि हाल ही में कंट्रोल गेट के पास एक निजी कंपनी की युवती कूपन बांट रही थी और सरप्राइज गिफ्ट के नाम पर लकी ड्रॉ निकालने की बात कह रही थी। एसडीएम ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सुंदरनगर को निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर, जिला खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी मंडी और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुंदरनगर को भी आदेश जारी किए गए हैं।

निर्देशों के अनुसार सभी होटल प्रबंधकों, पंचायत प्रतिनिधियों, पेट्रोल पंप मालिकों और नगर परिषद पार्षदों को सूचित किया जाएगा कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति को पहचान और अनुमति के बिना कोई गतिविधि या कार्यक्रम संचालित न करने दें। साथ ही इस विषय में लोगों को जागरूक करने पर भी बल दिया गया है। एसडीएम ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!