
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुंदरनगर में वन शिक्षा निदेशालय देहरादून के सौजन्य से “वन अग्नि एवं वन अग्नि से सुरक्षा” पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता निदेशक हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुभाष पराशर, भारतीय वन सेवा ने की। इस कार्यशाला में वन विभाग के विभिन्न वन वृत्तों से आए हुए 20 वनरक्षक व वन खंड अधिकारी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में वन अग्नि से सुरक्षा तथा वन अग्नि से आने वाली आपदा से किस तरह निपटा जाए, उसके उपचार के बारे में बताया गया और इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, अग्निशमन विभाग, प्रथम चिकित्सा प्रशिक्षक द्वारा आपदा से पहले तैयारी व आपदा के बाद उपचार के बारे में मॉक ड्रिल भी करवाई गई।
इस मौके हिमाचल प्रदेश वन अकादमी के संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, उपनिदेशक संदीप कुमार, उपनिदेशक पियूष शर्मा, उपनिदेशक देवेंद्र सिंह डोगरा,प्रशिक्षक बेसरी शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
