Mandi News : ब्यास नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि की संभावना, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : पहाड़ो में वर्फ पिघलने और बारिश के कारण व्यास नदी का जलस्टर धीरे धीरे बढ़ रहा है पर पंडोह डैम का जलस्तर अभी  सामान्य स्थिति में है। डैम का खतरनाक जलस्तर लेवल 2941 फीट निर्धारित है, जबकि वर्तमान में झील का जलस्तर लेवल 2929 फीट रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि स्थिति सामान्य बनी हुई है, फिर भी प्रशासन और बी बी एम वी विभाग ने एहतियातन अलर्ट जारी किया है।वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता चंद्रमणि शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि इस समय डैम के पीछे की ओर से लगभग 10,000 क्यूसेक पानी आ रहा है। इसमें से करीब 6500 क्यूसेक पानी बग्गी टनल की ओर भेजा जा रहा है, जबकि लगभग 3500 क्यूसेक पानी डैम से आगे की ओर छोड़ा जा रहा है। पंडोह डैम के कुल पांच फ्लडगेट्स में से केवल एक गेट को वह भी आधा मीटर तक ही खोला गया है। इन्होने बताया कि बग्गी टनल की क्षमता जहां 9000 क्यूसेक पानी की है, वहां फिलहाल लगभग 6500 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है।अधिकारियों ने आगाह किया है कि बारिश या पहाड़ों में बर्फ के पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।

ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे जाने से परहेज करें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।प्रशासन व बी बी एम बी विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!