
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि अगर 9 से 5 काम किया जाएगा तो ऐसे रिस्टोरेशन का कार्य नहीं हो पाएगा। हर जगह स्थिति असामान्य है और इसके लिए सरकार को रिस्टोरेशन के कार्य को युद्ध स्तर पर करने की जरूरत है। अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में हुए नुक्सान का जायजा लेने के उपरांत जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में भी आज कई गावं बिजली पानी की सुविधा से महरूम हो गए है। वहीं लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए नेटवर्क की भी असुविधा हो रही है। यदि सराज में लोग परेशान हैं तो प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी ही हालात होंगे। इसलिए सरकार को चाहिए की रिस्टोरेशन के कार्य को 9 से 5 नहीं बल्कि युद्धस्तर पर किया जाए। जिन सड़कों अस्थाई तौर पर बहाल किया जाना है, वहां पर रात दिन काम होना चोहिए। वहीं बिजली पानी की सुविधा को बहाल करने के लिए भी तेजी लायी जाए।


अपने विधानसभा क्षेत्र प्रवास के दूसरे दिन पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दुर्गम इलाका भाटकीधार का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपना सरकारी वाहन छोड़ छोटे निजी वाहन में सफर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सराज के लंबाथाच, शिवाखड्ड, बागाचनोगी व भाटकीधार में उपजाऊ भूमि सहित कई मार्गों व घरों को बहुत क्षति पहुंची है। स्लाइड का खतरा व मकानों में दरारें आने करण कई घरों को खाली भी करवाना पड़ रहा है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर के माध्यम से यहां कुछ इलाकों में राशन और अन्य जरूरी सामान पहंच गया है, वहीं कुछेक इलाकों को अभी पहुंचना बाकी है। उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधा पहुंचाने का भी सरकार से आग्रह किया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
