डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के निहरी क्षेत्र की उषा को सैन्य नर्सिंग सेवा के लिए लेफ्टिनेंट के पद पर चुना गया है। उषा ने सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट बन कर जिला सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रक्षा कार्यालय परिसर ’ए’ ब्लॉक, तीसरी मंजिल नई दिल्ली में एमओडी (सेना) एडजुटेंट जनरल की शाखा का एकीकृत मुख्यालय के चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (सेना)/डीजीएमएस-48 से जारी चयन पत्र मिलने पर उषा के परिवार ने ख़ुशी जताई। उषा ने इस सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया है। उषा ने जमा दो की शिक्षा राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक स्कूल निहरी से 90 फिसदी से अधिक अंकों से पास की। शिमला में शिवाजिक इन्स्टीच्यूट से नर्सिंग पास कर पंजाब के बावा फरीद मेडीकल कालेज से पोस्ट ग्रेजुएशन इन नर्सिंग की परीक्षा पास की। जिसके उपरांत सोलन में मार्कंडेश्वर यूनिर्वस्टी में प्रेक्टिस की है। जिसके उपरांत सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के रूप में चयन हुआ है।
उषा पुत्री करम सिंह निवासी गांव कोटनाला डाकघर निहरी तहसील निहरी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश से तालुक रखती है। उषा के दादा दिला राम चौहान कांग्रेस पार्टी के नेता रहे है और क्षेत्र के समाजिक सरोकार के कार्यो में समर्पण के साथ आमजन की मदद को तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि इनकी पोती उषा शिक्षा के साथ समाजिक सेवा के कार्यो में भी विशेष रूची रखती है।