
डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा – हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के उपमंडल पांगी के करयास पंचायत के परघवाल गांव एक महिला अपनी 2 वर्ष की बच्ची को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई है। महिला के पति भूपेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी 19 जुलाई को लापता हो गई। जब महिला देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। महिला के मायके में पता किया तो वह वहां भी नहीं थी। 20 जुलाई को पुलिस थाना पांगी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल निकाली तो महिला ने अंतिम बार अपने प्रेमी से बात की थी। इसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस व महिला के परिजनों ने 3 दिन के बाद महिला को चुराह के गुरेई गांव से ढूंढ निकाला। महिला ने पुलिस में बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से यहां आई है।
वहीं, महिला 2 वर्ष की मासूम बच्ची को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है। महिला ने पुलिस को साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती है और अपनी मर्जी से वह उसके साथ गई थी और अब उसी के साथ रहना चाहती है, लेकिन कलियुगी मां के इस हैरान कर देने वाले कदम से बच्ची मां से मिलने के लिए तड़प रही है मगर मां मिलने को तैयार नहीं है।


Author: Daily Himachal News
