
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश की सड़को पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। और लगातार मामलो में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहडू क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हुई है जिसमें दो युवकों की मौत जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रोहडू में सुंगरी में समरकोट सड़क पर देर रात करीब 2 बजे कार नंबर एचपी 54सी 8839 शडेनाली के समीप अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में पांच युवक सवार थे हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकाल रोहड़ू अस्पताल भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आइजीएमसी रेफर कर दिया गया है। कार सवार सभी युवक शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आए थे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय लक्की शर्मा निवासी गांव भोजपुर डाकघर सूई सुराड़ तहसील सदर बिलासपुर, 23 वर्षीय इशांत निवासी गांव व डाकघर नवगांव तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है। और घायलों की पहचान 23 वर्षीय राकेश निवासी गांव बिरल तहसील अर्की, 19 वर्षीय भरत उर्फ कर्ण निवासी गांव जेंडर बसंतपुर तहसील सुन्नी जिला शिमला, 19 वर्षीय पंकज निवासी गांव मोहली डाकघर धनावली ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
