
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में भवाना के निकट फोरलेन पर बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। इंजन से धुआ निकलते देख चालक ने तुंरत ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और वह उससे सुरक्षित बाहर निकल गया। ट्रक के इंजन में से लगातार आग की लपटे उठने से फोरलेन पर अन्य वाहन भी अनहोनी की आशंका के चलत थम गए। इसी दौरान किसी ने बीएसएल परियोजना का फायर बिग्रेड़ को भी इस बारे सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर से फायर बिग्रेड़ मौका के लिए रवाना हो गई है। और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक ट्रक का आगे का हिस्सा काफी जल चुका था। ट्रक किसका था और कहा जा रहा था इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया की ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौका के लिए भेज दी गई है।

Author: Daily Himachal News
