डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल परिवहन निगम की सुंदरनगर से केरन जा रही चलती बस का चालक की तरफ का अगला टायर खुलने से अफरातफरी फैल गई। यह घटना मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे के आसपास केरन गांव से करीब एक किलोमीटर पीछे हुई। जिस समय बस का टायर खुला उसमें 8 छात्र-छात्राओं सहित करीब 15 लोग सवार थे। इस घटना ने परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर बस स्टैंड से करीब सवा तीन बजे केरन के लिए रवाना हुई बस जब अपने गंतव्य से करीब एक किलोमीटर पीछे थी तो चढ़ाई पर चलते-चलते अचानक चालक की तरफ का अगला टायर खुल गई। टायर खुलने के बाद लगे झटके से बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी फैल गई। बस क टायर खुलने के विडीयो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है। जिसके माध्यम से परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये जा रहें है। यात्री अभिषेक कुमार ने बताया जिस समय यह घटना हुई बस में करीब 8 विद्यार्थियों सहित 15 यात्री सवार थे।
इधर, बस अड्डा प्रभारी गुरदयाल चौधरी ने बताया मामला संज्ञान में आया है जिसको लेकर जांच की जा रही है।