
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाह कांढीधार पटवार सर्कल में तैनात एक पटवारी को विजीलेंस की टीम ने मात्र 3 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने थोड़े से पैसों के लिए अपना ईमान बेच डाला। आरोपी के खिलाफ टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सराज क्षेत्र की थुनाग तहसील के गांव बरसोआ निवासी भागचंद ने विजीलेंस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गुड़ाह कांढीधार पटवार सर्कल का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है। जिस पर विजीलैंस टीम ने जाल बिछाते हुए पटवारी राजेश कुमार को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए विजीलैंस मंडी के डीएसपी. प्रियंक गुप्ता ने बताया कि विजीलैंस की टीम ने पटवारी राजेश कुमार को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।


Author: Daily Himachal News
