शिमला, 26 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. और बरसात के कारण सड़क हादसो में इजाफा हुआ हैं. कच्ची सड़कों में फिसलन होने के कारण हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल चौपाल में एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक पिकअप खाई में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है. वही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार चौपाल के नेरवा में एक बोलेरो कैंपर HP 62C-0900 हादसे का शिकार हो गई है. गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार की मौत हो चुकी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वही मृतकों की पहचान पाना देवी पत्नी रूप सिंह गांव भूनी, सुनीता देवी पत्नी निहाल सिंह गांव रिवाड, पदम सिंह पुत्र रती राम व सीमा देवी पत्नी पदम सिंह गांव भूनी, ग्राम पंचायत सरी तहसील चौपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सभी मृतक एक ही परिवार से संबंध रखते हैं जो अपनी रिश्तेदारी में देईया जा रहे थे। वही गाड़ी मालिक रूप सिंह घायल अवस्था मे है उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। और मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।