Search
Close this search box.

हिमाचल में बारिश का कहर, दौलतपुर चौक में गाड़ी सहित बह गया व्यक्ति, फोन कॉल ने बचाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे बारिश अपना कहर बरपाती हुई नजर आ रही है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। 28 जून से मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में येलो जारी किया है। वही ताजा मामले की बात की जाए तो गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन दौलतपुर चौक के नजदीक कॉजवे पर खड्ड के उफान पर होने के चलते पिरथीपुर वासी गाड़ी सहित बह गया जिसे बाद में परिजनों ने जेसीबी की मदद से बचाया। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह साढ़े तीन बजे बलबीर राणा रेलवे स्टेशन दौलतपुर चौक के लिए निकला ताकि जनशताब्दी एक्सप्रेस पकड़ सके लेकिन रेलवे स्टेशन के नजदीक बनाये गए कॉजवे पर अचानक खड्ड उफान पर आ गई। जैसे ही बलबीर राणा ने खड्ड क्रॉस करने कि कोशिश की तो वह अपनी गाड़ी सहित बह गया. गनीमत रही कि 100-200 मीटर दूर जाकर उसकी गाड़ी झाड़ियों में अटक गई और बलबीर सिंह राणा ने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी में फंसे होने के बाबजूद मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचित कर दिया। जिस पर उसके परिजननो ने जेसीबी की मदद से कार बाहर निकाली जबकि बलबीर सिंह राणा को दो घंटे गाड़ी में फंसे रहने के वाद शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। 

उधर, जिला पार्षद सुशील कालिया ने बलबीर सिंह राणा का घर जाकर कुशलक्षेम पूछा और प्रशासन से मांग की रेलवे स्टेशन के नजदीक नाले पर बने कॉज़वे की जगह छोटा पुल बनाया जाये ताकि लोग इमरजेंसी में ट्रेन पकड़ सकें और भारी बारिश में हादसों का शिकार न हों। गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश से पिरथीपुर-जोह रोड़ पर अभी हाल ही में बनाये गये कॉजवे पर निकासी न होने से जल भराव हो गया जिससे राहगीरों को आवागमन में काफ़ी परेशानी हुई, जबकि गणु मदवाड़ा में निजी स्कूल की बस पानी के बहाब से दलदल घंस गई और दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर दो में एक भारी भरकम पेड़ उखड़कर गिरने का समाचार मिला है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!