डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मेरी माटी- मेरा देश अभियान को लगातार जन-जन तक जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से मिट्टी और शहरी क्षेत्र के हर घर से एक चुटकी अक्षत कलशों में एकत्रित कर रहे हैं। यह बात विधायक राकेश जंवाल ने विवेकानंद पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी माट्टी -मेरा देश में कही। राकेश जंवाल ने कहा कि गांव और वॉर्डों में पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी ली जाएगी। यह मिट्टी और अक्षत गांव से मंडल, फिर जिला और क्षेत्र से होती हुई प्रदेश पहुंचेगी। प्रदेश भर से एकत्रित मिट्टी और चावल को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती से एक दिन पहले दिल्ली कर्तव्य पथ पर पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल द्वारा पूर्व सैनिकों कर्नल के आर वर्मा, कैप्टन रोशन वर्मा, सुबेदार अमर सिंह, सुबेदार रत्न लाल, सुबेदार श्याम लाल को भी सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत राकेश जंवाल ने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत बरोटी जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्यायों को सुना और क्षेत्र में किए जाने वाले विकासकार्यों व मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया।
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप :
राकेश जंवाल ने हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार सत्ता में आई है तब से एक भी नया काम शुरू नही हो पाया है।पूर्व सरकार के समय से चल रहे विकासकार्य ठप पड़ गए हैं। सुंदरनगर विधानसभा के अंतर्गत कई विकासकार्य ठप पड़ गए हैं। जो प्रदेश सरकार की नाकामियों को दर्शाता है। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व सरकार ने सुंदरनगर क्षेत्र के डेहर में 25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जो आज तैयार हो कर शुरू होने वाली है, डेहर में सीएचसी को सिविल अस्पताल में अपग्रेड किया, करोड़ो की लागत से आईटीआई भवन का निर्माण किया, कांग्रेस की सरकार के समय 108 एबुलेंस के लिए स्थानीय लोग आमरण अनशन पर बैठे लेकिन हमारी सरकार ने उसका निपटारा करते हुए 108 एबुलेंस इस क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जिसका फायदा आज क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।