December 7, 2023

फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा का पहला बयान, बताया क्यों मिली हार…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में 10 मुकाबले लगातार जीतने के बाद फाइनल में 6 विकेट से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने छठा वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद रोहित शर्मा भावुक नजर आए। वहीं भारत की हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने बयान भी दिया।

फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया : रोहित

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया। हम आज अच्छा नहीं कर पाए। हमने सबकुछ ट्राई किया लेकिन हम नहीं कर पाए। 20-30 रन और होते तो अच्छा था। केएल राहुल और विराट कोहली ने अच्छी साझेदारी की है। हम 270 और 280 की तरफ देख रहे थे लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरते गए। और हम 240 पर ही सिमट गए।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप 240 रन ही बनाते हैं तो आपको विकेट की जरूरत होती है। पर हेड और लाबुशेन को खेल को आगे ले जाने के लिए क्रेडिट देना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि विकेट लाइट्स के अंदर यानी शाम के समय बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया था। पर मैं इस पर कोई सफाई नहीं दे रहा। हमने रन नहीं बनाए और ऑस्ट्रेलिया की जीत का क्रेडिट हेड और लाबुशेन की साझेदारी को देना चाहिए।

वहीं, आईसीसी विश्व कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन करने पर विराट कोहली को टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर का खिताब दिया गया। और हेड को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!