डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की श्रीयांशी पुत्री राजेश कुमार निवासी नबाही एन.आई.टी. हमीरपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट से 12 की पढ़ाई करने वाली श्रीयांशी का चयन वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी नौणी सोलन में भी अच्छी रैंक में बी.एस.सी. फॉरेस्ट्री के लिए हुआ था। यही नहीं श्रीयांशी इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च आई.आई.एस.ई.आर. मोहाली में भी हो गया था। श्रीयांशी ने पढ़ाई में बेहतर अंक प्राप्त करके विद्यालय और अध्यापक तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया ने श्रीयांशी की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में भूगोल के प्रवक्ता पद पर कार्यरत श्रीयांशी के पिता राजेश कुमार ने बताया कि श्रीयांशी का चयन देश और प्रदेश के उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में हुआ था लेकिन बेटी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भविष्य संवारने का फैसला लिया है। वहीं श्रीयांशी के चयन से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।