Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांग्रेस सरकार में शायद ही शुरू हो पाएगा मंडी में शिव धाम का रुका कार्य…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल प्रदेश के पूर्व में रहे सीएम जयराम ठाकुर का मंडी में शिवधाम बनाने का सपना उनकी सरकार के समय से ही अधूरा पड़ा है और वर्तमान की कांग्रेस सरकार भी इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है। वहीं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इसी बात के संकेत दिए हैं कि इस कार्य को प्रदेश में आई बारिश की आपदा से निपटने के बाद पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे की सैंकड़ों करोड़ की लागत से पर्यटन को बढ़ावा देने के अद्देश्य से बनने वाला यह प्रोजेक्ट सफेद हाथी बनकर ही न रह जाए। अपने मंडी दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अधर में लटके निर्माण कार्यों का जायजा लिया। जिसमें वल्लभ कॉलेज मंडी का भवन व कांगनी धार में बनने वाला शिव धाम शामिल रहा। शिवधाम का निर्माण स्थल का मंत्री व सांसद प्रतिभा सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिवधाम का कार्य पूर्व की जयराम सरकार में ही रूक गया था। जिसपर लगभग 14 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है। मौजूदा समय में प्रदेश सरकार बारिश से हुई आपदा से राहत में लगी है और यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार उनपर 80 हजार करोड़ का ऋण छोड़ कर गई है और ऐसे में सैंकड़ों करोड़ की लागत से बनने वाले शिवधाम के कार्य को लेकर वह सीएम और पर्यटन विभाग से वार्ता करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काफी धनराशि खर्च की जा चुकी है और बहुत सी धनराशि की अभी भी आवश्यक्ता है। जिसके लिए उच्च स्तरीय वार्ता कर ही कुछ कहा जा सकता है कि इस कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश सरकार जनहित से जुड़े विषयों को लेकर कार्य कर रही है और जैसे ही प्रदेश में आय के साधनों में वृद्धि होगी रूके कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!