छात्र राजनीति से राजनीति में कदम रखने वाले मंडी के दो युवा साथी अब सक्रिय राजनीति में भी एक साथ बढ़ते हुए नजर आ आ रहे हैं। वल्लभ महाविद्यालय मंडी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़कर छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कर्तव्य वैद्य और योगेश ठाकुर घनिष्ठ मित्र हैं। दोनों ही अब सक्रिय राजनीति में भी एकसाथ आगे बढ़ रहे हैं। पिछले कल युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की सूची जारी हुई तो दोनों को बड़े औहदे संगठन में दिए गए। कर्तव्य वैद्य को भाजपा युवा मोर्चा के आईटी का प्रदेश संयोजक का दायित्व सौंपा गया है जबकि योगेश ठाकुर को मंडी जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। कर्तव्य वैद्य ने छात्र राजनीति में पूरी सक्रियता से कार्य किया और उसके बाद युवा मोर्चा से होते हुए भाजपा के जिला संगठन में डायरेक्ट प्रवेश मिला। मात्र 25 साल की उम्र में कर्तव्य को मंडी जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इसके बाद कर्तव्य ने संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया और अब इन्हें जिला के बाद सीधे प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, योगेश ठाकुर ने भी छात्र राजनीति के बाद युवा मोर्चा में कदम रखा और इन्हें सदर मंडल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। इस दायित्व को निभाने के बाद अब योगेश को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कर्तव्य वैद्य और योगेश ठाकुर ने उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी के लिए पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज और संगठन के तमाम पदाधिकारियों का आभार जताया है और विश्वास दिलाया है कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है वे उसका बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।