
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – एक के बाद एक हो रहे अपराधिक मामले प्रदेश की सुक्खू सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं और कांग्रेस सरकार आंखों में पट्टी बांधे बैठी है। यह आरोप पूर्व मंत्री एव मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी गोविंद ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर लगाया है। उन्होंनक कहा कि पिछले पंद्रह महीने से अपराधियों को खुली छुट की गारंटी सुक्खू सरकार दे रखी है। पूरा प्रदेश लच्चर कानून व्यवस्था के कारण गंभीर परिणाम भुगत रहा है और समाज का हर वर्ग में असुरक्षा का डर बना हुआ है। उन्होंने पालमपुर में एक युवती पर हुए जानलेवा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हिमाचल जैसे प्रदेश में नहीं होती थी परंतु कमजोर नेतृत्व और कमजोर सरकार के कारण ऐसे अपराधियों के हौंसले सातवें आसमान पर है और खुलेआम दराट और तलवारें लेकर किसी की भी जान लेने का डर इन लोगों में नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा समाज में ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और कड़ी कार्यवाही इस प्रकार के मामलों में होनी चाहिए। उन्होने कहा की महिला वर्ग पर हो रहे अपराध प्रदेश में लगातर बढ़ रहे हैं जो अत्यंत चिंता का विषय है। गोविंद ठाकुर ने कहा यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है की अपराधी खुलेआम बिना डर के ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले चाहे शिमला में हत्या का मामला हो चाहे नालागढ़ में सरेआम गोली मारने की घटना हो, चाहे चंबा में हत्या कर लाश के टुकड़े टुकड़े करने की घटना, राज्य की कांग्रेस सरकार एक के बाद हो रही ऐसी घटनाओं से सबक नहीं ले रही है और लगातार प्रदेश हिंसा और अराजकता की आग में जल रहा है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हर प्रकार का अपराध बेखौफ होकर फलफूल रहा है चाहे वह अवैध खनन हो, अवैध नशा हो। लगातार प्रदेश सरकार के उदासीन रवैया से प्रदेश के हालात गंभीर होते जा रहे हैं और जिसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।


Author: Daily Himachal News
