
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के डैहर में शुक्रवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुंदरनगर की टीम ने बिना बिल के सोने के आभूषणों के साथ अमृतसर के एक व्यापारी को धरा है। जब वह अपने साथ लाए गए सोने के आभूषणों का बिल पेश न कर पाया तो आबकारी विभाग ने उस पर 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुंदरनगर की टीम ने एक सूचना के आधार पर डैहर बाजार में छापामारी कर एक ज्वेलर्स को सोने के आभूषण बेच रहे अमृतसर के व्यापारी को रंगे हाथों धर दबोचा। अमृतसर का व्यापारी अपने साथ करीब 15 लख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण साथ लाया था। जिसे वह ज्वेलर्स को बेचने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान आबकारी विभाग ने उसे मौके पर माल सहित धर दबोचा।आबकारी विभाग के निरीक्षक हंसराज वर्मा ने बताया अमृतसर के व्यापारी से करीब 15 लाख रुपए मूल्य का बिना वैध बिल के सोना पाया गया। बिल पेश न करने की सूरत में उसे 90 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।


Author: Daily Himachal News
