
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला की सुंदरनगर पुलिस ने सलापड़ में शुक्रवार को एक कबाड़ी के कब्जे से देशी पिस्टल (कट्टा) के साथ 15.19 ग्राम अफीम बरामद की है। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अमल में लाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम तार चोरी के मामले में आरोपी को लेकर जांच करने के लिए संजय कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी सलापड़ तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की कबाड़ की दुकान में गई हुई थी। इस दौरान जब पुलिस टीम मौके पर छानबीन कर रही थी तो संजय कुमार ने एक बैग बाहर खेत की ओर फैंका। इस पर पुलिस ने उक्त बैग को जब चैक किया तो उनके होश उड़ गए और बैग से एक देसी पिस्टल (कट्टा) और 15.19 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसके उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत फिर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने क्षेत्र के सलापड़ में एक कबाड़ी के कब्जे से देशी पिस्टल के साथ 15.19 ग्राम अफीम बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। सागर चंद्र ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच अमल में लाई जा रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
