Search
Close this search box.

सुंदरनगर : स्कूल बसों में ठूंस-ठूंस कर भरे थे बच्चे, पुलिस ने 12 चालान काट वसूला 17 हजार जुर्माना…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का व्यवसायीकरण करने वाले निजी स्कूलों पर सरकारी चाबुक चलना शुरू हो गया है। जहां इन निजी स्कूलों द्वारा बसों में ठूंस-ठूंस कर बच्चों को भरना आम बात हो गई है। वहीं इस समस्या पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुंदरनगर पुलिस की कार्रवाई से प्राईवेट स्कूलों के प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने प्रदेश सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए स्थानीय प्राइवेट स्कूलों की कानून की अवेहलना करने पर नकेल कसते हुए 12 गाड़ियों के चालान काट कर 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्कूलों की बसों की चेकिंग कर चालान काटे गए। इसके अलावा कुछ बस चालकों को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया। सूचना है कि इन स्कूल बसों में बच्चों को पशुओं की भांति भर कर ले जाया जा रहा था। गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूल शिक्षा के नाम पर छात्रों के अभिभावकों से मोटी रकम वसूलते हैं। इसके बावजूद भी इन बच्चों को सुविधा के नाम पर बसों में भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर ले जाते हैं। कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी और प्रदेश सरकार के आदेश पर सुंदरनगर पुलिस ने हरकत में आते हुए विभिन्न स्थानों में नाकाबंदी कर विशेष और चेकिंग अभियान चलाया गया है। वही भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान पुलिस द्वारा जारी रखा जाएगा।

मामले पर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार अनुसार प्राइवेट स्कूलों द्वारा कानून की अवेहलना करने के खिलाफ पुलिस द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 12 स्कूली गाड़ियों के चालान काट कर 17 हजार रूपए जुर्माना किया गया है। भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!