डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – जलशक्ति विभाग सुंदरनगर के ठेकेदार के बनायक स्थित स्टोर से सामान चोरी मामले में मंगलवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर के समक्ष पेश किया गया। लेकिन एक आरोपी की जन्म तिथि को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर उसे अदालत ने आगामी कार्रवाई के लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड मंडी के समक्ष भेज दिया है। वहीं दूसरे आरोपी चेतन (33) पुत्र तलविंदर कुमार निवासी गांव भ्यूली डाकघर पुरानी मंडी तहसील सदर जिला मंडी को अदालत ने 11 जून तक न्यायिक हिरासत में सब जेल मंडी भेज दिया है। आरोपी चेतन के खिलाफ इस एफआईआर के अलावा कुल 16 अन्य आपराधिक मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। इसमें 14 मामले चोरी और अन्य 2 मारपीट से संबंधित हैं। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को जलशक्ति विभाग में कार्य कर रही मैसर्ज हरजीत सिंह ठेकेदार की फर्म के बनायक स्थित स्टोर से चोरों ने सेंध लगाकर मौके से जीआई पाइप के सॉकेट के 8 कट्टे और 150 एमएम पाइप वेंडिंग मशीन के दो फ्लैप और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस टीम ने कार्रवाई को अमल लाते हुए चोरी में संलिप्त दो आरोपियों को मंडी के भ्यूली से हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को मंगलवार तक पुलिस रिमांड में भेजा गया था। वहीं अदालत ने अब एक आरोपी को न्यायिक हिरासत और दूसरे को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि चोरी मामले में दोनों आरोपियों को मंगलवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर नियमानुसार अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने एक आरोपी को 11 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दूसरे आरोपी को अदालत ने आगामी कार्रवाई के लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड मंडी के समक्ष भेज दिया है। आरोपियों से चोरीशुदा सामान को बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।