फिल्म फेस्टिवल में सुंदरनगर की जागृति ठाकुर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड से सम्मानित…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

दुबई में आयोजित पंजाब फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री जागृति ठाकुर को उनकी फिल्म 48 कोस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया है। सुंदरनगर के नौलखा निवासी जागृति ठाकुर ने देश भर से शार्ट लिस्ट हुई 50 से अधिक फीचर फिल्मों में निर्णायक मंडल के सदस्यों को अपनी अदाकारी से प्रभावित करते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया है। दुबई में 16 दिसंबर को आयोजित फिल्म फेस्टिवल में दुबई के शेख मुहम्मद अली ने जागृति को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित पंजाब फिल्म फेस्टिवल में जागृति का नाम इस फिल्म की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया था।

जागृति ठाकुर ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले उनकी एक पंजाबी फिल्म चैलेंज रिलीज के बाद और जी पंजाबी पर चल रहे उनके शो गीत ढोली के बाद चैलेंज फिल्म के निर्देशक ने 48 कोस फिल्म के निर्देशक यश बाबू को उनके बारे में बताया था। फिल्म मिलने के बाद उनका किरदार कुछ और था, लेकिन काम प्रति उनकी लगन को देखते हुए निर्देशक ने उन्हें फिल्म के लीड रोल के लिए चुन लिया। तीन बच्चों के गायब होने और उन्हें ढूंढने की कहानी पर बनी इस फिल्म को फिल्म जगत में खूब सराहना मिल रही है। फिल्म की पूरी शूटिंग कुरुक्षेत्र के 48 कोस क्षेत्र में हुई है। जागृति के पिता सुरेश ठाकुर और मंजू ठाकुर ने उनकी बेटी ने उनके साथ ही मंडी जिला व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!