
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की प्रो. वीसी प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने आज राजकीय महाविद्यालय द्रंग में एसपीयु के निर्माणाधीन भवन का नरीक्षण किया। उनके साथ सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की स्टेट कमेटी के सदस्य उप रजिस्ट्रार डॉ. योगेश शर्मा सहायक रजिस्ट्रार डॉ. हनीत राणा, अनुभाग अधिकारी श्याम लाल तथा अधीक्षक दीपक पूरी भी इस नरीक्षण में शामिल रहे।
राजकीय महाविद्यालय द्रंग की प्रिंसिपल ने प्रो. वीसी प्रोफेसर अनुपमा सिंह व नरीक्षण दल को नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करवाया। प्रो. वीसी अनुपमा सिंह ने एसपीयु मंडी के पांचवें भवन के निर्माण कार्य पूरा होने पर खुशी जाहिर की।

प्रो. अनुपमा सिंह ने कहा की इस नवनिर्मित भवन की अनुमानित खर्च लगभग 10 करोड़ 72 लाख रुपए आंका गया है, भवन का निर्माण कार्य लगभग समाप्ति की ओर है और ऐसी उम्मीद की जाती है कि आगामी सत्र से विश्वविद्यालय के भवन में कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। आचार्य अनुपमा सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जल्द ही इस भवन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
